Coming close at the heels of Durga Puja, Kojagari Lakshmi Puja is one of the most significant festivals celebrated in the eastern part of India, across West Bengal, Assam, and Orissa. Devotees worship Goddess Lakshmi on this day and the puja falls on the full moon day in the lunar month of Ashwin.Sharad Purnima Pujan Samagri list.
आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। इसे अश्विन पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस वर्ष यह 9 अक्टूबर को है। इस तिथि को बेहद अहम माना जाता है। इस दिन लोग लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इसी तिथि पर देवी लक्ष्मी का अवतरण हुआ था। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को धन वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस तिथि को कोजागरी पूर्णिमा या कोजागरी लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है। आइए जानते हैं इसकी पूजन सामग्री क्या है.
#Sharadpurnima2020 #Pujansamagri